इंदौर-खंडवा में सड़कों पर भरा पानी, 24 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

इंदौर-खंडवा में सड़कों पर भरा पानी, 24 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
X

इंदौर। मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव होता दिखाई दे रहा है। सोमवार को भोपाल-इंदौर समेत कई शहरों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा एक इंच बारिश खंडवा में रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 24 जिलों में अति भारी या भारी बारिश होने की आशंका जताई है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना है। इसके चलते 14 सितंबर तक प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि अभी ट्रफ लाइन काफी ऊपर उत्तरप्रदेश की तरफ है। सोमवार को ये मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में नीचे आ गई। इससे दूसरा सिस्टम एक्टिव हो गया है, जो तीन दिन तक ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सागर, रायसेन, विदिशा, गुना समेत कई इलाकों में बारिश कराएगा। कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार बन सकते हैं।

खंडवा में हुई एक इंच बारिश

सोमवार सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई। नरसिंहपुर, पचमढ़ी, दमोह, बैतूल, मंडला, रायसेन, उमरिया में आधा इंच के आसपास बारिश हुई। खरगोन, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, छतरपुर, भोपाल, रीवा, उज्जैन, सीधी, छिंदवाड़ा, सागर और राजगढ़ में भी बारिश दर्ज की गई। खंडवा में रविवार रात के बाद सोमवार दोपहर में भी झमाझम बरसात हुई। इससे नाले उफान पर आ गए। सड़कों पर दोपहिया वाहनों के पहिये तक डूब गए। कई निचली बस्तियों में जल जमाव हो गया। सुबह से गरज-चमक का दौर रहा।

Tags

Next Story