- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
चीन के इन 52 एप से डाटा चोरी का खतरा, इंदौर डीआईजी ने हटाने के दिए आदेश
इंदौर। लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना की चीनी सेना से हुई हिसंक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। शांति वार्ता की आड़ में चीन द्वारा की गई इस हरकत से पूरे देश में चीन के प्रति लोगों में गुस्सा है। देश भर में आमजनों द्वारा चीनी सामन का बहिष्कार किया जा रहा है। भारत में प्रचलित चीनी मोबाइल एप्स द्वारा डाटा चोरी करने की जानकारी भी सामने आ रही है। इसी के चलते इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने इन चीनी एप्स को मोबाइल से डिलीट करने का आदेश दिया है। उन्होंने अपने कर्मचारियों को आदेश जारी कर प्रचलित 52 एप्स को तत्काल डिलीट करने का आदेश दिया है।
डीआईजी द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें 52 चाइनीज ऐप की लिस्ट भी लगाई गई है। इन सभी 52 ऐप्स को सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अपने मोबाइल से हटाने को कहा गया है।