- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
MP Election 2023 : इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने भाजपा छोड़ी, कांग्रेस में होंगे शामिल
इंदौर। मप्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक माने जाने वाले भाजपा नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने आज सोमवार को अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। दोनों नेता 23 सितंबर को इंदौर के गांधी भवन में कमल नाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
प्रमोद टंडन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते है। वे पूर्व में कांग्रेस शहर अध्यक्ष भी रह चुके हैं , साल 2020 में हुए फेरबदल के समय टंडन कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीँ दिनेश मल्हार कुछ महीनों पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने भी टंडन के साथ इस्तीफा दे दिया। दोनों नेताओं ने अपने इस्तीफे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेज दिए है। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे समंदरसिंह पटेल भी भाजपा छोड़ चुके है। बताया जा रहा है की दोनों नेता 23 सितंबर को कमलनाथ के इंदौर दौरे के दौरान एक बार फिर कांग्रेस का दामन थामेंगे।
कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनेगी -
प्रमोद टंडन ने इस्तीफे के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि " मैंने कमल नाथ की ईमानदारी, प्रदेश की जनता के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा और कथनी व करनी में जो समानता देखी है, उससे प्रभावित होकर फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में प्रदेश में कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी।"
भाजपा की बढ़ सकती है मुश्किल -
बता दें कि प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र के बड़े चेहरे है। दोनों नेताओं के चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा देने से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है। भाजपा नेताओं के इस्तीफे पर जिलाध्यक्ष ने कहा की वे कारण जानने की कोशिश कर रहे है।