- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
बागेश्वर धाम सरकार के सपोर्ट में आए कैलाश विजयवर्गीय, कहा - दरगाहों में लोग लोटते-पीटते है उस पर सवाल क्यों नहीं उठाया जाता
इंदौर। बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्धि पा रहे पंडित धरेंद्र कुमार शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगने के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उनके समर्थन में मैदान में उत्तरगए है। उन्होंने दरगाहों में लोगों के लौटने-पीटने पर सवाल उठाते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का समर्थन किया। उन्होंने कहा है कि जो लोग सवाल कर रहे है उनकी सनातन धर्म के प्रति अनास्था है इसलिए ऐसे प्रशन उठा रहे हैं।
बता दें पंडित धीरेन्द्र कुमार शास्त्री इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर देश भर के न्यूज चैनलों में छाए हुए है। वह पर्चे पर लिखकर लोगों की समस्या बता देते है। ऐसे में आज हर कोई जानना चाहता है कि वह वो उनके पास अपनी समस्या लेकर आए शख्स के बारे में सबकुछ पहले से ही कैसे जान लेते हैं?
गत दिवस कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की शक्तियों पर सवाल उठाएं थे। इसके बाद अब कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है। सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने बुरहानपुर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा में कहामैंने उनका इंटरव्यू देखा है। उन्होंने कहा है कि मैं चमत्कार नहीं करता हूं। मुझे मेरे ईष्ट पर विश्वास है और मैं उन ईष्ट का नाम लेता हूं और लोगों की समस्या का हल होता है।
दरगाहों पर उठाया सवाल -
उन्होंने दरगाहों में भूत -प्रेत के हो रहे इलाज पर सवाल उठाते हुए कहा की ऐसा सिर्फ बागेश्वर सरकार तो अकेले कर नहीं कर रहे। उन्होंने कहा की जावरा (रतलाम ) की दरगाह पर लोग नाचते कूदते हैं और ठीक होकर आते हैं। इसको लेकर को कभी किसी ने सवाल किया नहीं। उन्होंने कहा जो लोग धीरेन्द्र जी की शक्तियों पर सवाल कर रहे है उनकी सनातन धर्म के प्रति अनास्था है इसलिए ऐसे प्रश्न उठा रहे हैं। क्योंकि सनातन धर्म में ऐसे चमत्कार होते आए है।