- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
इंदौर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
इंदौर में सरपंच रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को ग्राम सियासा के सरपंच को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपित सरपंच द्वारा उक्त राशि मछली पालन का कार्य करने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी। इसी बीच 80 हज़ार की पहली किश्त लेते लोकायुक्त ने ट्रेप किया और रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल चंदन नगर थाने पर लोकायुक्त की कारवाई जारी है।
इंदौर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सियासा के सरपंच नारायण चौहान को रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपित सरपंच ने मछलीपालन करने वाले पूरण राठौर से साल के एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। फरियादी पूरण ने अपनी शिकायत में बताया था कि सिंहासा गांव में बनी खदान में मछली पालन का काम करता है।
पुलिस ने हिरासत में लिया -
सरपंच उसी एवज में उससे ढाई लाख रुपये साल की मांग कर रहा था। फरियादी के अनुसार अब तक वो एक लाख रुपये साल देता था। इस बार सरपंच ढाई लाख रुपये साल मांगने लगा, जबकि एक लाख रुपये पर बात तय हुई थी। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने योजनानुसार पहली किस्त के 80 हजार रुपये के साथ फरियादी को भेजा। सरपंच ने रिश्वत की राशि एक दुकान पर रखने के लिए कहा। सरपंच के कहने पर फरियादी पूरण ने 80 हजार रुपये की राशि दुकान पर रख दी। उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा और रिश्वत की राशि भी जब्त कर ली। पुलिस ने दुकानदार शिवराज को भी हिरासत में लिया है।