इंदौर में दिखी जिहादी मानसिकता: मस्जिद पर लगा “गजवा-ए हिंद” का पोस्‍टर, जानिए क्‍या है इसका मतलब?

मस्जिद पर लगा “गजवा-ए हिंद” का पोस्‍टर, जानिए क्‍या है इसका मतलब?
X

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद पर "गजवा-ए-हिंद" का पोस्टर लगा देखने को मिला, जिसके बाद से लगातार इस यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस पोस्टर में भगवा झंडे वाली सेना से लड़ाई का दृश्य दिखाया गया है, जिससे हिंदू संगठनों ने भी आपत्ति जताई। हिंद रक्षक संगठन के प्रमुख एकलव्य गौड़ का का कहना है कि इस पोस्टर के जरिए शहर में जिहादी मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है। एकलव्य ने कहा कि मस्जिद पर लगे पोस्टर पर युद्ध का चित्र दिखाया गया था। इसमें सामने वाली सेना के हाथ में भगवा झंडे थे। उन्होंने कहा कि यह पोस्टर सनातन धर्म को चेतावनी जैसा दर्शाया गया है। दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह पोस्टर हर साल लगाया जाता है और इसमें कोई आपत्तिजनक तत्व नहीं है।

फिलहार घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर हटा दिया है और मामले जांच शुरू भी कर दी है।

क्‍या होता है गजवा ए हिंद का मतलब

गजवा-ए-हिंद में गजवा का अर्थ ‘इस्लाम को फैलाने के लिए की जाने वाली जंग’ होता है। इस युद्ध में जो इस्लामिक लड़ाके शामिल होते हैं उन्‍हें ‘गाजी’ कहा जाता है। सीधे सीधे तौर पर समझा जाए तो गजवा-ए-हिंद के मायने भारत में जंग के जरिये इस्लाम की स्थापना करने से है।

गजवा-ए-हिंद का मतलब भारतीय उपमहाद्वीप में रहने वाले काफिरों को जीतकर उन्‍हें मुस्लिम बनाने से है। या आसान भाषा में यूं कह सकते हैं कि गजवा-ए-हिंद का मतलब जंग में भारत को जीतकर इसका इस्लामीकरण करने से है।

Tags

Next Story