- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
देश का पांचवा सबसे संक्रमित राज्य बना मध्यप्रदेश, आकड़ा पंहुचा 900 पार,
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में संदिग्धों की आई जाँच रिपोटों में 197 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 741 से बढ़कर 938 हो गई है। प्रदेश में पहली बार एक दिन में 150 से अधिक मरीज मिले है। इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी जिलों में मिलाकर कुल 290 क्षेत्रों को कन्टेनमेंट घोषित किया गया है।
प्रदेश से जाँच के लिए दिल्ली गए 1174 सैंपलों की आई जाँच रिपोर्टो में 142 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज संक्रमण के नए मामले आने के बाद मध्यप्रदेश देश का पांचवां सबसे संक्रमित राज्य बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित राज्यों की सूची में मध्यप्रदेश से आगे महाराष्ट्र 2687 मामलों के साथ पहले नंबर पर है, दिल्ली 1561 मामलों के साथ दूसरे, तमिलनाडू 1204 तीसरे ,राजस्थान 1005 संक्रमित मिलने से चौथे नंबर पर है।
प्रदेश में आज आये नए मामलों में सर्वाधिक 133 मरीज इंदौर में मिलने से संक्रमितों का आकड़ा 544 हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़े हॉटस्पॉट के रूप में उभरे इंदौर में अब तक 37 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। इंदौर देश में कोरोना संक्रमण से मौतों के मामलों में देश का तीसरा शहर बन गया है। देश में सर्वाधिक मौतों के मामलों में मुंबई एवं पुणे क्रमश 113 एवं 42 मौतों के साथ इंदौर से आगे है।
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के बाद सर्वाधिक 22 मामले खरगौन में मिले है, जहां नए संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों का आकड़ा 17 बढ़कर 29 हो गया है। इसके अलावा भोपाल में 9, उज्जैन में 4, बड़वानी में 5, होशंगाबाद में 1, खंडवा में 1, देवास में 8, रतलाम में 10, आगर मालवा में 3, अलीराजपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मिले है। प्रदेश में कल तक 25 जिले संक्रमित थे, आज अलीराजपुर एवं मालवा में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद संक्रमित जिलों की संख्या 27 हो गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 53 लोगों की मौत हो हुई हैं। वही 64 संक्रमित अब तक स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है।