इंदौर में निर्विरोध सभापति चुने गए मुन्नालाल यादव, कांग्रेस ने नहीं उतारा प्रत्याशी

इंदौर में निर्विरोध सभापति चुने गए मुन्नालाल यादव, कांग्रेस ने नहीं उतारा प्रत्याशी
X

इंदौर। नगर निगम के नव निर्वाचित पार्षदों का सोमवार 8 अगस्त को पहला सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें भाजपा के 5 बार के पार्षद और दो बार एमआईसी सदस्य रह चुके मुन्नालाल यादव को निर्विरोध सभापति चुन लिया गया। कांग्रेस ने सभापति निर्वाचन में वॉकओवर दे दिया। यादव ने सभापति बनते ही पदभार संभाल लिया। कांग्रेस के पास सिर्फ 19 पार्षद हैं। इनमें से एक पार्षद जेल में है। ऐसे में भाजपा के उम्मीदवार को वॉक ओवर देना ही कांग्रेस ने बेहतर समझा।

अपील समिति भी निर्विरोध घोषित -

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सोमवार सुबह 11 बजे से आयोजित नगर निगम के पहले सम्मेलन में अपील समिति का भी चुनाव हुआ, लेकिन सभापति की तरह इस बार अपील समिति भी निर्विरोध घोषित की गई। इसमें वार्ड 6 की पार्षद संध्या यादव, वार्ड 16 की सोनाली धारकर, वार्ड 85 के प्रशांत बडवे व वार्ड 68 के अयाज बेग (कांग्रेस) को निर्विरोध घोषित किया गया है।

अपनी बात सदन में रखिए, यहां सिर्फ परिचय दें

मुन्नालाल यादव के सभापति बनने के बाद नव निर्वाचित निगम पार्षदों का सम्मेलन शुरू हो गया। सबसे पहले पार्षदों ने अपना परिचय दिया। इस दौरान कांग्रेस पार्षद और पार्टी की ओर से नियुक्त मुख्य सचेतक फौजिया शेख अलीम ने अपना परिचय दिया। वे इसके बाद कुछ कहने लगीं तो भाजपा पार्षदों ने टेबल बजाना शुरू कर दिया। फिर भी वे बोलती रहीं, लेकिन उन्हें कहा गया कि अभी सिर्फ परिचय ही देना है और उन्हें बैठा दिया। उन्हें कहा गया कि यह सिर्फ औपचारिक सम्मेलन है। आप अपनी बात बाद में सदन में रखिए।

Tags

Next Story