- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
अंतत: पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत शनिवार से, ऑनलाइन मिलेंगे टिकिट
ऑनलाइन बुकिंग : नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रु. प्रति यात्री
इंदौर। अंतत: हेरिटेज ट्रेन का इंतजार शनिवार को खत्म होने वाला है। यात्रियों की माँग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन 26 अगस्त, 2023 से प्रति शनिवार एवं रविवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.25 बजे कालाकुंड पहुँचेगी तथा ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुँचेगी।
इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार सी1 व सी2 एवं तीन नॉन एसी चेयर कार डी1, डी2 व डी3 रहेंगे। इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया रु 265/- एवं नॉन एसी चेयर कार का किराया रू 20/- प्रति टिकट प्रति व्यक्ति रहेगा। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या आरक्षण केन्द्रों से की जा सकती है।
इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस शम्भुपुरा स्टेशन पर रुकेगी
उधर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा व उनकी माँग को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 14802/14801 इंदौर -जोधपुर -इंदौर एक्सप्रेस का शम्भुपुरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है। सांसद श्री सीपी जोशी 24 अगस्त, 2023 को अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में शम्भुपुरा स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ करेंगे। तदनुसार 24 अगस्त, 2023 से गाड़ी संख्या 14802 इंदौर -जोधपुर एक्सप्रेस 09.45 बजे तथा गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर -इंदौर एक्सप्रेस 17.05 बजे शम्भुपुरा आएगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन एक मिनट के लिए रुकेगी। उपरोक्त स्टॉपेज प्रायोगिक तौर पर आगामी छह माह के लिए प्रदान किए जा रहे है।