नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल प्रचंड इंदौर पहुंचे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया स्वागत

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल प्रचंड इंदौर पहुंचे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया स्वागत
X
नेपाल के पीएम प्रचंड उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे

इंदौर/वेबडेस्क। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' मप्र के दो दिवसीय प्रवास पर सुबह 11 बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी सुश्री गंगा दहल, विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत आदि मंत्रियों का दल भी यहां पहुंचा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनका स्वागत किया।

प्रचंड आज महाकालेश्वर दर्शन के लिए उज्जैन रवाना होंगे। वहां से दर्शन करने के बाद इंदौर आएंगे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे। शाम करीब पौने पांच बजे देवगुराड़िया के सालिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस कचरा प्रबंधन) प्लांट का भ्रमण करेंगे।

प्लांट भ्रमण के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री वेस्ट से बनाई गई परी नाम की मूर्ति के पास बैठकर जलपान भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इंदौर के होटल मैरियट में आज रात्रि भोज दिया जाएगा। इसमें नेपाल के प्रधानमंत्री, उनके मंत्री व प्रतिनिधि शामिल होंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री और उनके मंत्री अगले दिन शनिवार को सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस और इंफोसिस इकोनामिक जोन का भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1ः15 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Tags

Next Story