- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
Indore : नंबर का एक अंक मिटाकर खुद की बाइक से इंदौर आते थे लुटेरे
इंदौर। महिला की चेन लूटने के मामले में तुकोगंज पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा। ये खुद की बाइक से हरदा से इंदौर आते थे, लेकिन पुलिस से बचने के लिए एक नंबर मिटा देते थे। ये लोग ट्रेनों में भी वारदात करते हैं । तुकोगंज थाना क्षेत्र में बच्चे को बस में बैठाकर लौट रही महिला की चेन लूटने के मामले में पुलिस ने हरदा के सत्तू उर्फ सत्यनारायण और गोपाल नारायण को गिरफ्तार किया। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी।
टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि टीम के देवेंद्रसिंह जादौन और राजीव यादव ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि ये इंदौर में कई बार वारदात करने आ चुके हैं। इसके चलते बाणगंगा और तिलकनगर में हुई दो लूट में उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पुलिस ने जब उनकी बाइक जब्त की तो वह सत्तू की ही निकली, लेकिन नंबर में से एक अंक उन्होंने मिटा दिया था, ताकि पुलिस से बच सकें।
वहीं सत्तू हरदा का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ खंडवा में भी केस दर्ज है। उसने पुलिस को बताया कि वह ट्रेनों में भी गिरोह के साथ वारदात करते हैं। एक चोरी के मामले में उसे खंडवा जीआरपी ने पकड़ा था। अब पुलिस इंदौर में ये लोग जिस लॉज में रुकते थे उसके मालिक से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि ये लोग दो-तीन वारदातें कर वापस हरदा भाग जाते थे और वहीं के सुनार को चोरी का माल बेचते थे.