- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ जनता ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
इंदौर/झाबुआ। भोपाल में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ जब कांग्रेस का वचन पत्र लांच कर रहे थे तब झाबुआ में कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के घोषित उम्मीदवार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। सज्जन रोड पर पूर्व कांग्रेस विधायक और टिकट के प्रबल दावेदार रहे जेवियर मेड़ा के निवास के सामने समर्थकों ने प्रदेश के दिग्गिज आदिवासी नेता और माजूदा विधायक कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे (वर्तमान घोषित प्रत्याशी) का विरोध करते हुए उनका पुतला दहन किया।
50 से अधिक कांग्रेसीयों ने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ सहित दिग्विजयसिंह पर कांतिलाल भूरिया के प्रभाव में आकर परिवारवाद को बढ़ावा देने का अरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कोई बड़ा कांग्रेसी नेता या पदाधिकारी नजर आया। यह विरोध प्रदर्शन तब हुआ जब जेवियर मेड़ा दिल्ली में कांगेस के अपने करीबी नेताओं से मुलाकात के लिए पहुँचे थे।
विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं ने कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया के खिलाफ जमकर नारेबारजी करते हुये उनकी उम्मीदवारी पर ऐतराज जताया है। अपने खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन पर डॉ. विक्रांत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी के सामने दावेदारी करने का हक सभी कार्यकर्ताओं का होता है, मगर पार्टी किसी एक को ही अपना उम्मीदवार बना सकती है। ऐसे में जो उम्मीदवार नहीं बनता उसे स्वाभाविक रूप से बुरा लगता है।
उन्होंने कहा यह विरोध क्षणिक है। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं से बैठ कर बात करेंगे, उनकी गलतफैहमियों को दूर किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि यह समय लड़ने-झगड़ने का नहीं बल्कि एक हो कर भाजपा के शाषन को उखाड़ फेंकने का है। डॉ. विक्रांत ने विरोध कर रहे लोगों को जल्द मना लेने का दावा करते हुए झाबुआ विधानसभा सहित झाबुआ-आलीराजपुर की पांचों विधानसभा सीटों पर जीत का दावा किया।