इंदौर में आत्महत्या या मर्डर: दिव्यांग युवक ने किया सुसाइड, हत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस

दिव्यांग युवक ने किया सुसाइड, हत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस
X

Indore Divyang youth Suicide Case : मध्य प्रदेश। इंदौर में रविवार को एक दिव्यांग युवक ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच करने की जानकारी दी है। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह पूरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की उम्र 18 साल बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौका- ए- वारदात से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले की इन्वेटिगेशन शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पहले मर्डर के एंगल से मामले की जांच कर रही है।

इंदौर में एक और मर्डर : युवक की हत्या के बाद नाले में फेंका शव

इसके अलावा इंदौर के बड़वाली चौकी के पास नाले में एक युवक का शव मिला है। पुलिस के अनुसार, मृतक शव की पहचान अनीस के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, अनीस स्थानीय कब्रिस्तान में काम करके अपना गुजर-बसर करता था। इस पूरे मामले की जांच सदर बाजार थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है।

इंदौर में पुलिस आरक्षक ने लगाईं फांसी

एक अन्य मामले में इंदौर के सपना संगीता रोड स्थित यूको बैंक के गार्ड रूम में तैनात पुलिस आरक्षक मुकेश लोधी ने रविवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथी पुलिसकर्मियों ने सुबह उसे फंदे पर लटका पाया।

बता दें मुकेश लोधी पहले विजय नगर थाने में तैनात थे। डेढ़ साल पहले नाबालिग लड़कों के सट्टे से जुड़े मामले में शिकायत के बाद मुकेश को थाने से हटा दिया गया था। बताया जा रहा है कि, आरोपी मुकेश के खिलाफ जांच चल रही थी, जिससे वह तनाव में था। इस मामले में पूर्व टीआई रविंद्र गुर्जर और दो अन्य पुलिसकर्मी भी जांच के दायरे में थे।

ग्वालियर का रहने वाला था मुकेश

बताया जा रहा है कि, मृतक मुकेश लोधी ग्वालियर का रहने वाला था और 2013 में पुलिस में भर्ती हुआ था। परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। दो साल पहले उसकी बहन की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिससे वह पहले से ही तनाव में था। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।


Tags

Next Story