इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, यहां अब तक कोई मैच नहीं हरी भारतीय टीम

इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, यहां अब तक कोई मैच नहीं हरी भारतीय टीम
X

इंदौर। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज में अभी 2-0 की बढ़त पर है। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर बढ़त 3-0 करना चाहेगी। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

बताया जा रहा है की आज शाम तक सभी भारतीय खिलाड़ी इंदौर पहुंच जाएंगे। कल तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भी यहां पहुंच जाएगी। दोनों टीमें कल से अगले मुकाबले के लिए अभ्यास शुरू करेंगी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार यहां टेस्ट मैच खेलेंगी। आंकड़ों की बात करें तो टीम इंडिया इस मैदान में अजेय रही है। भारतीय टीम ने अब तक बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ दो टेस्ट मैच खेले हैं, जहां दोनों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। ऐसे में यदि भारतीय टीम ये मैच जीतती है तो एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा। भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हरा देती है तो वह अपने घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी।



Tags

Next Story