- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
पिकअप वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर , 6 की मौत, 20 घायल
धार। शहर के इंदौर -अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिरला चिखलिया फाटा पर एक वाहन को गैस टैंकर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 20 लोग घायल हो गए। घायलों में महिला एवं बच्चे भी शामिल है। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार पिछली रात 12 से 1 बजे के बीच जिले के टांडा क्षेत्र से कुछ मजदूर केसूर क्षेत्र में सोयाबीन की फसल काटने गए थे। वहां से सभी मजदूर पिकअप एमपी 09 एमएच 9685 में लौट रहे थे। इसी दौरान पंचर हो गया। चालक ने पिकअप को रोड के किनारे साइड लगाकर खड़ी कर दिया, तभी पीछे से आ रहे भारत गैस के एक टैंकर एमपी 09 एमएच 9685 ने टक्कर मार दी। पिकअप में बैठे 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, बाहर खड़े और अंदर बैठे 20 लोग घायल हो गए।
ये है मृतक -
मृतकों में जितेंद्र (10) पुत्र कब्बू भिलाला, राजेश (12) पुत्र कैलाश भील, कुंवर सिंह (40) पुत्र दितला भील, संतोष (15) पुत्र तेर सिंह भील, शर्मिला (35) पत्नी मोहब्बत सिंह भील और भूरी बाई (25) पत्नी मोहन भील शामिल हैं। ये सभी ग्राम कोदी थाना टांडा के रहने वाले थे। वहीं घायलों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। घटना में घायलों एवं मृतकों के परिवार को कलेक्टर आलोक सिंह के द्वारा आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है। जिला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।