- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
एसडीएम का बाबू पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मुआवजा देने के बदले मांगी थी रकम
जबलपुर। लोकायुक्त जबलपुर के ट्रेप दल ने गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण तहसील कार्यालय जबलपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 इंदजीत सिंह धुरिया को स्वीकृत मुआवजा राशि निकालने के एवज में पांच हजार रूपये की राशि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
लोकायुक्त जबलपुर के ट्रेप दल के सदस्य एवं डीएसपी दिलीप झरबडे ने हिस को बताया कि विकास (30) पुत्र कृष्ण कुमार दुबे निवासी तिलवारा घाट जबलपुर ने लोकायुक्त पुलिस को बीते दिन शिकायत दी थी। जिसमें आवेदक ने बताया था कि अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण तहसील कार्यालय जबलपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 इंद्रजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय द्वारका प्रसाद धुरिया द्वारा उसके पुत्र कृष्ण कुमार दुबे के प्रकरण क्रमांक 26 अ 82/11 -12 में ग्राम धाना में खसरा नंबर 44 /2 जिसमें 4 दुकाने पक्की बनी है, तिलवारा घाट की प्लाट का अधिकरण किया गया है जिसका मुआवजा राशि 194000 स्वीकृत हुई है जिसको निकालने के लिए इंद्रजीत सिंह द्वारा 5 हजार रूपये की मांग की जा रही हैै।
आगे बताया कि शिकायत पर लोकायुक्त जबलपुर के ट्रेप दल ने योजनाबद्ध तरीके से गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण तहसील कार्यालय जबलपुर में दबिश दी जहां विकास दुबे द्वारा इंद्रजीत सिंह धुरिया को पांच हजार रूपये की रिश्वत दी गई और ट्रेप दल ने रिश्वत लेते हुए इंद्रजीत सिंह धुरिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।बताया गया कि ट्रेप दल द्वारा अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है। इस दौरान ट्रैप दल सदस्य के डीएसपी दिलीप झरबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक, रंजीत सिंह एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।