- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
भाजपा सांसद राकेश सिंह हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
जबलपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां जनप्रतिनिधि भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहे हैं। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के बाद भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया भी एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जबलपुर से सांसद राकेश सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
बता दें कि सांसद राकेश सिंह ने दो दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने लोगों को सतर्क रहने तथा कुछ दिन के भीतर संपर्क में रहे लोगों को जांच कराने की सलाह दी है।
भाजपा सांसद राकेश सिंह ने रविवार को ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने स्वयं को 'आइसोलेशन' में कर लिया है। उन्होंने उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों से तत्काल अपना ध्यान रखने और परीक्षण कराने का अनुरोध किया है।