- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
भाजपा नेता ने बताई मंत्री बिसाहूलाल के पैसे बांटने के वायरल वीडियो की सच्चाई
अनूपपुर। प्रदेश के खाद्य मंत्री और भाजपा के संभावित प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का जनता में पैसे बांटने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि अब तक किसी के भी द्वारा नहीं की गई है। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी इस वीडियो को लेकर भाजपा को घेरने का प्रयास कर रही है। भाजपा नेता एवं उप चुनाव मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने इसे कांग्रेस की झूठ आधारित राजनीति का प्रत्यक्ष नमूना बताते हुए ऐसे किसी प्रयास की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा की इस वायरल वीडियो की पुष्टि किसी ने नहीं की। इसको लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं।
उप चुनाव मीडिया प्रभारी द्विवेदी ने बताया कि बिसाहूलाल सिंह जब मंत्री बन कर पहली बार अनूपपुर आए थे, तब उनके गृह ग्राम परासी में वहां की माताओं - बहनों व बच्चों ने मंगल कलश जलाकर उनका स्वागत किया था। यह हमारी सनातन परंपरा है कि ऐसे शुभ अवसर पर हम माताओं - बहनों के पैर छू कर उन्हें उपहार स्वरुप (नेग) पैसे देते हैं। कुछ लोगों ने उस पुरानी तस्वीर अपने हिसाब से कांट-छाट कर सोशल मीडिया में ऐसे वायरल किया कि जैसे यह आचार संहिता के बाद की घटना हो। भारतीय जनता पार्टी ऐसे प्रत्येक कुत्सित प्रयासों की कड़ी निंदा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।