- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
खरगोन में पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर में ब्लास्ट, दो की मौत, 22 घायल
खरगोन। जिले के बिस्टान थाना अंतर्गत ग्राम अंजनगांव के पास बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान अचानक जोरदार धमाके के साथ टैंकर फट गया और उसमें आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि भीड़ में शामिल एक 19 वर्षीय युवती जिंदा जल गई। साथ ही वहां मौजूद 22 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
अंजनगांव के सरपंच डॉक्टर उमराव ने बताया कि बुधवार सुबह खरगोन की ओर जा रहा पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर झिरन्या रोड पर अंजनगांव के पास मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गया। इसे देखने के लिए घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, तभी टैंकर में शॉट सर्किट की तरह कुछ हुआ और अचानक धमाका हो गया। टैंकर के चालक और सहचालक मौके से पहले ही भाग चुके थे, लेकिन टैंकर के पास खड़ी गांव के गोरेलाल की 19 वर्षीय बेटी रंगुबाई धमाके में जल गई और अन्य लोग भी बुरी तरह झुलस गए। मौके पर फायर ब्रिगेड और दमकल की टीम पहुंची, तब तक टैंकर जलकर खाक हो चुका था। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ऐसे हुआ हादसा -
बिस्टान थाना पुलिस के अनुसार, मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजनगांव के पास मोड़ पर यह हादसा हुआ। टैंकर पलटने की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही लोग टैंकर के पास पहुंचे। ये अपने घरों से डीजल-पेट्रोल भरने के लिए बर्तन लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान टैंकर में धमाका हो गया, जिससे लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया है। घायलों में 7 बच्चे और 13 महिला-पुरुष शामिल हैं। इनमें से आठ लोगों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। हादसे में 19 वर्षीय रंगुबाई पुत्री गोरेलाल की मौत हो गई। आग में युवती जिंदा जल गई।
मृतकों के नाम -
हादसे में राहुल (19) पुत्र कन्हैया, नत्थू (15) पुत्र नानसिंह, संजय (10) पुत्र शोभाराम, राहुल (14) पुत्र गोरेलाल, बादल (12) पुत्र भावसिंह, सितरन (10) पुत्री प्रकाश, लक्ष्मी (15) पुत्री गोरेलाल, सपना (16) पुत्री गोरेलाल, कला (30) पत्नी कालू, सुरमा बाई (40) पत्नी प्रकाश, मीरा (28) पत्नी बबलू, मानसिंह (20) पुत्र भारसिंह, कन्हैया (30) पुत्र तेरसिंह, अनिल (25) पुत्र नत्थू, हीरालाल (20) पुत्र सरदार, मालू (35) पुत्र बेरसिंह, रामसिंह (32) पुत्र नानसिंह, गोरेलाल (45) पुत्र रुकेडिया, रमेश (32) पुत्र सुभान, जगदीश (23) पुत्र गोरेलाल सभी निवासी ग्राम अंजनगांव घायल हुए हैं।