- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर चली गोलियां, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या
दमोह। एक महिला से कथित छेड़खानी की बात को लेकर जिले के देवरान गांव में दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। दबंगों ने एक युवक पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और उसके परिवार के 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। वहीं, गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
गोलीबारी में घायल हुए दलित परिवार के सदस्य महेश अहिरवाल का कहना है कि जगदीश पटेल के परिवार की महिला ने मेरे भतीजे कैलाश पर घूरकर देखने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर सोमवार शाम को कहासुनी हुई थी। मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे एक दर्जन से अधिक लोग हमारे घर पहुंचे। इनमें लग्गी, कोदूलाल, घनश्याम, वंदना शामिल थे। आते ही उन्होंने गोलियां चलाना शुरू कर दी। महेश ने बताया कि गोली लगने से मेरे पिता घमंडी अहिरवाल (60), मां राजप्यारी (58) और बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही दमोह कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।
एसपी डीआर तेनीवार का कहना है देवरान गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या हुई है। जांच की जा रही है। घायल परिजन के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मौके पर एसपी डीआर तेनीवार, एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एफएसएल अधिकारी किरण सिंह, देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा, टीआई कोतवाली, सागर नाका चौकी पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।