शुजालपुर पचोर हाईवे पर बस-कार की टक्कर: परीक्षा देने जा रहे युवक की मौत, बहन गंभीर घायल; बस सवार 8 यात्री भी घायल…

परीक्षा देने जा रहे युवक की मौत, बहन गंभीर घायल; बस सवार 8 यात्री भी घायल…
X

शुजालपुर-पचोर मार्ग पर गुरुवार सुबह 7:30 बजे एक टीकरीया-मालाखेड़ी जोड़ पर विजय ट्रैवल्स की बस और एक अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बस सवार 8 लोग घायल है।

ड्राइवर सीट में बुरी तरह फंसा अंकित

हादसे में मृतक अंकित सोनी अपनी बहन अंशिका (20) के साथ पचोर से अवंतिपुर बड़ोदिया होते हुए इंदौर परीक्षा देने जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंकित ड्राइवर सीट में बुरी तरह फंस गया। जिसे 2 घंटे बाद दो जेसीबी मशीन व अन्य उपकरणों की मदद से निकाला गया।

गंभीर रूप से घायल अंशिका को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अंकित के पिता प्रमोद सोनी बजरंग दल से हिंदूवादी नेता है और ताऊ बनवारी सोनी भाजपा से सारंगपुर विधानसभा संयोजक है।

परिजनों के अनुसार कल बुधवार रात को भैंसाना गांव में इनके यहां पारिवारिक शादी समारोह था। रात भर से जागने के बाद सुबह अंकित से पिता प्रमोद सोनी ने कहा था की ड्राइवर को भेज देते है लेकिन शुजालपुर के पास अवंतिपुर से मृतक के मौसा जी को भी इंदौर जाना था और वहां से कार वो चलाकर जाने वाले थे।

इस कारण बिना ड्राइवर ही कार लेकर दोनों भाई बहन घर से 7:20 मिनट पर निकले थे, 7:31 पर तलेन टोल टैक्स पार किया और 7:41 पर टिकरिया के पास दुर्घटना हो गई।

बस में सवार यात्री घायल

खिलचीपुर रूट पर चलने वाली बस (MP 13 ZN 0168) में सवार शुजालपुर के वार्ड 11 निवासी रमेश चंद्र, जो ड्राइवर केबिन में बैठे थे, वे भी टक्कर में घायल हो गए। बस में सवार कुछ महिलाओं समेत 8 अन्य यात्री भी चोटिल हुए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की ओर से तलेन अस्पताल पहुंचाया गया। 108 एंबुलेंस के पायलट विनोद पाटीदार और एमटी जयराम दांगी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

घायलों के नाम 1.अरुण पिता रोड जी वर्मा (15 वर्ष), ग्राम चाटूखेड़ा 2. अनीता पति गोपाल (60 वर्ष), शुजालपुर 3. गोपाल पिता नारायण प्रसाद (65 वर्ष), शुजालपुर 4. जुधीलाल पिता देवीलाल (40 वर्ष), पाटन 5. राम कन्या पत्नी अशोक वर्मा (46 वर्ष), पाटन 6. कृष्णा बाई पति रामप्रसाद (65 वर्ष), ग्राम दडगढ़ खुजनेर 7. सुशीला बाई (30 वर्ष)

बहन बोली एंबुलेंस में नींद खुली, हादसा कैसे हुआ कुछ पता नहीं...

घायल बहन अंशिका को भाई की मौत के बारे में अभी नहीं बताया गया है। वह इंदौर में रहकर ही पढ़ाई करती है। शुजालपुर के निजी अस्पताल में उन्होंने बताया बड़े भाई का भी इंदौर में एग्जाम था, इसलिए दोनों कार से साथ घर से निकले थे। रास्ते में अवंतिपुर बडोदिया में मौसी के यहां रुककर फिर इंदौर जाना था।

घटना कैसे हुई और कहा शायद नींद लग गई थी इसलिए कुछ पता नहीं कैसे हुआ? एंबुलेंस में आंख खुली। वहीं डॉक्टर ने बताया कि अंशिका की स्थिति अब खतरे से बाहर है।

Tags

Next Story