निवाड़ी : बोरवेल में फंसे बच्चे को निकलने खोदा गया 45 फीट गड्डा, रेस्क्यू जारी

निवाड़ी : बोरवेल में फंसे बच्चे को निकलने खोदा गया 45 फीट गड्डा, रेस्क्यू जारी
X

निवाड़ी। जिले में कल बुधवार दोपहर एक चारा साल का बच्चा घर के पास खेत में खुदे बोरवेल में गिर गया था। जिसके बाद एनडीआरएफ एवं प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर बच्चे को निकलने के प्रयास शुरू किये गए थे। 28 घंटे से अधिक समय से फंसे मासूम को बाहर निकालने के लिए 45 फीट खुदाई हो सकी है। बच्चे को बचाने के लिए तेजी से खुदाई की जा रही है।

बच्चे को सुरक्षित रखने के लिये बोरवेल में लगातार ऑक्सीजन की पूर्ति की जा रही है। साथ ही नाईट विजन कैमरे क माध्यम से बच्चे पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है की बच्चा अचेत अवस्था में पहुँच गया है। उसके पिता हरकिशन ने जानकारी दी हुए बताया की वह केसिंग डलवाने के लिए खेत पर गए थे। साथ में उनका बालक प्रहलाद भी गया था और वह वहीं खेलने लगा। हम लोग केसिंग डलवाने के लिए पाइप ला रहे थे। इसी दौरान बालक बोर के पास चला गया और उसमें जा गिरा। बच्चे को बोर में गिरता देख हम सभी परिजनों और ग्रामीणों ने दौड़ लगाई। ग्रामीणों ने बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद मैंने डायल 100 को फोन लगाया। डायल 100 आने के बाद थाने में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। बच्चे के बोर में गिरने की खबर लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।


Tags

Next Story