रतलाम में हुआ दो सिर एवं तीन हाथ वाले बच्चे का जन्म

रतलाम में हुआ दो सिर एवं तीन हाथ वाले बच्चे का जन्म
X

रतलाम। शहर के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में एक महिला ने एक अनोखे प्रकार के बच्चे को जन्म दिया, जिसके दो सिर व तीन हाथ थे। बच्चे को देख सभी चौक गए। उसकी हालत गंभीर देखते हुुए उसे गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया था, लेकिन मंगलवार सुबह 5 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, यह बच्चा शिवगढ़ के बाडलियाघाटा निवासी दुर्गा पत्नी गवजी को सोमवार दोपहर 12.30 बजे डिलीवरी में हुआ था।एसएनसीयू प्रभारी डॉ. नावेद कुरैशी ने बताया कि बच्चे का दिल, फेफड़े, लिंग सहित अन्य अंग एक है। दरअसल, एक भ्रूण से एक बच्चा बनता है, जबकि एक भ्रूण से एक अन्य भ्रूण अलग हो जाता है तो ट्विंस पैदा होते हैं। जब पूरी तरह भ्रूण अलग नहीं हो पाता तो कोज्वाइंट ट्विंस होते हैं। बच्चे का वजन 2.77 ग्राम है। दो से तीन साल पहले भी एक ऐसा मामला सामने आया था।

Tags

Next Story