- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
अंचल में होगी धनवर्षा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: अदाणी, एलिक्सिर और सुदर्शन ग्रुप को जमीन आवंटित…
MP CM Mohan Yadav Property
चन्द्रवेश पांडे, ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए ये अच्छी खबर है कि देश की बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में न केवल पूरे अंचल की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। खबर है कि अंचल में ये बड़ी कंपनियां दो हजार करोड़ का निवेश कराने जा रही है। शासन ने इन कंपनियों को भूमि भी आवंटित कर दी है।
बता दें कि गत 28 अगस्त को ग्वालियर में हुई रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव में 25 बड़ी कंपनियों ने अंचल में 8 हजार करोड़ रूपए के निवेश की घोषणा की थी। ये घोषणाएं अब मूर्तरूप लेने की तरफ बढ़ रही है। अदाणी समूह, एलिक्सिर और सुदर्शन समूह सहित कुछ और कंपनियों को मप्र इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीआईडीसी) ने जमीनें आवंटित कर दी है।
कंपनियों को आने वाले 2 से 4 साल के भीतर यूनिट लगाने का समय दिया है। इस पर काम भी शुरु हो चुका है। इन फैक्ट्रियों के शुरु होते ही लगभग 5 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
61 हैक्टेयर भूमि की आवंटित:-
- एमपीडीआईसी ने तीन बड़ी कंपनियों के नाम से 61 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी है। अब इस आवंटित भूमि पर यह कंपनियां अपनी फैक्ट्री लगाएंगी।
- अदाणी समूह सीमेंट फैक्ट्री लगाने जा रहा है। जिसके लिए गुना के मावन इंडस्ट्रियल ऐरिया में 34 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया है। अदाणी समूह तकरीबन 500 करोड़ का निवेश करेगा।
- एलिक्सिर एमडीएफ नाम की कंपनी के नाम से मालनपुर में 22 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। जहां पर प्लाईवुड बनाए जाएंगे,कंपनी तकरीबन 1000 करोड़ का निवेश करेगा।
- सुदर्शन पाइप के नाम से मालनपुर में 5 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। यह कंपनी प्लास्टिक के पाइप तैयार करेगी। शुरूआत में तकरीबन 30 करोड़ का निवेश किया जाएगा।
- कुछ अन्य मिडकैप कंपनियों के नाम से भी भूमि आवंटित की जा रही है। जिनके माध्यम से तकरीबन 500 करोड़ का निवेश किया जा रहा है।
एजीआई कंपनी ने किया आवेदन:-
एजीआई कंपनी ने फैक्ट्री लगाने की इच्छा जाहिर की है। जिसके चलते एमपीआईडीसी आफिस में आवेदन कर भूमि आवंटन की मांग की है। जिसे जल्द ही भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। एजीआई कंपनी ग्लास बनाने का काम करती है जो तकरीबन 700 करोड़ का निवेश करेगी।
यह कंपनियां अपनी यूनिट का कर रहीं विस्तार:-
खास बात यह है कि जिन कंपनियों की यूनिट पहले से यहां पर स्थित है उनका विस्तार भी हो रहा है। जिससे तकरीबन 500 करोड़ का निवेश और होने जा रहा है। गोदरेज,सुप्रीम प्लास्टिक , कैडवरी, एक्जोनोवल पेंट, सिल्वर काइन आटा नाम की कंपनियां अपनी फैक्ट्री का विस्तार करने जा रही हंै।
अगले दो साल में दो कंपनियां लेंगी मूर्त रूप:-
सीतापुर में सात्विक एग्रो कंपनी की फैक्ट्री लगाई जा रही है जिसका काम तेजी से चल रहा है। बताया गया है कि अगले दो साल में सात्विक एग्रो अपना काम शुरु कर देगी। इसी तरह से जैक्सन कंपनी एथेनोल बनाने की फैक्ट्री डाल रही है।
5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार:-
बड़ी कंपनियों के निवेश से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि अदानी,एलिक्सिर और सुदर्षन पाइप कंपनी के आने से तकरीबन 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा जिन कंपनियों का विस्तार हो रहा है उससे भी एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
इनका कहना है-
रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के बाद देश की बड़ी बड़ी कंपनियों ने ग्वालियर में निवेश करने की इच्छा जाहिर की। जिसमें अदानी,एलिक्सिर और सुदर्षन पाइप कंपनी को जमीन का आवंटन किया जा चुका है। जल्द ही यह अपनी यूनिट तैयार करेंगी। कुछ और कंपनियों के आवेदन मिले हैं ,जिन्हें भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है।
प्रतुल सिन्हा कार्यकारी संचालक
मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ग्वालियर