- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
पथरिया विधायक रामबाई के खिलाफ FIR दर्ज, बोली- मुझे धाराओं से डर नहीं लगता
दमोह। अपने बेबाक अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली दमोह के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से दबंग विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार विधायक रामबाई के खिलाफ कलेक्टर ने पुलिस को शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। उनके खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने और और मारने की धमकी देने की धाराओं पर एफआईआर की गई है।
दरअसल, शुक्रवार को विधायक रामबाई उनकी विधानसभा क्षेत्र के नरसिंहगढ़ में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचने पर गुस्से में हितग्राहियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और जिला कलेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुना डाली। इतना ही नहीं इस दौरान पथरिया विधायक ने अपने शब्दों की मर्यादा तोड़ते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग तक कर डाला। उन्होंने दमोह कलेक्टर को सबके सामने कहा था- आंखें फूट गई क्या? कलेक्टर हो कि ढोर। उन्होंने कलेक्टर के लिए बेवकूफ और बदतमीज जैसे शब्द भी इस्तेमाल किए थे। बसपा विधायक के इस तरह के दुव्र्यवहार के बाद कलेक्टर अपने कैबिन में चले गए थे। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि शुक्रवार देर रात कलेक्टर कार्यालय से आवेदन मिलने पर विधायक रामबाई के खिलाफ अभद्र व्यवहार और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने के लिए गाली देने और मारने की धमकी देने की धाराओं पर एफआईआर की गई है।
मुझे धाराओं का डर नहीं -
इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद पथरिया विधायक का कहना है कि मुझे धाराओं का कोई डर नहीं। मैं जनता के हित के लिए काम कर रही हूं। इसके पहले भी मेरे खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए जा चुके हैं। परिवार के लोग भी झूठे मामलों में जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन जिला कलेक्टर की वजह से योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। जनता के हित के लिए यदि कोई फांसी पर भी चढ़ा दे, तो स्वीकार है। कलेक्टर से जो कहा उस पर खेद है, लेकिन कलेक्टर बार-बार चैक करा लेंगे, चैक करा लेंगे जैसे शब्द बोल रहे थे, इसलिए गुस्सा आ गया।गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब पथरिया विधायक का गुस्सा इस तरह सबके सामने फूटा हो। वो अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं। इससे पहले भी वे इस तरह के बयान दे चुकी हैं।