निवाड़ी : बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम, बचाव कार्य शुरू

निवाड़ी : बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम, बचाव कार्य शुरू
X

निवाड़ी। जिले में आज दोपहर एक बच्चा खेत में खुदे बोरवेल में गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने सेना को बुलाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बोरवेल से बच्चे के लगातार रोने की आवाज आ रही है। परिजनों की मदद से उसे चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी अनुसार, थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारहो बुजुर्ग ग्राम पंचायत के सैतपुरा गांव में रहने वाले हरकिशन कुशवाहा का चार वर्षीय बेटा प्रहलाद घर के बाहर खेल रहा था। कुछ दिनों पहले ही घर के पास स्थित खेत में 200 फिट गहरा बोर खुदा है। बच्चे को बोर में गिरता देख परिजनों और ग्रामीणों ने दौड़ लगाई। जैसे ही बच्चे के बोर में गिरने की खबर लोगों को लगी पूरे गांव में हडकंप मच गया। ग्रामीणों ने बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए। बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बोर की चौड़ाई बहुत कम होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं।


Tags

Next Story