- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
जिला चिकित्सालय अशोकनगर में हुई ऐतिहासिक सफल जटिल सर्जरी
गुना। जिला शासकीय चिकित्सालय अशोकनगर में भर्ती रोशनी शर्मा पुत्री रामबली शर्मा उम्र लगभग 16 वर्ष जो कि बचपन से ही दोनों पैरों से चल नहीं पाती थी. यहां से वहां आने जाने के लिए जमीन पर घिसटना पड़ता था,जिससे पैरों में जख्म हो जाते थे। उनमें मबाद पड़ जाती थी बच्ची बड़ी हो रही थी तो वजन भी बढ़ रहा था। इस कारण परिजनों को उठाकर ले जाने लाने में भी बहुत समस्या होती थी।
परिजनों ने बताया की बेटी की तकलीफ को देखकर मन बेहद दुखी रहता था। अनेक प्रयास करने पर बच्ची की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा था।आसपास के जिलों में भी कोई ऑपरेशन करने तैयार नहीं हो रहा था। जब बेटी को अशोकनगर अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां के डाक्टरों ने बेटी के जल्द स्वस्थ होने की बात कही। जिससे में मन में उम्मीद का दीपक जला। इसके बाद हमने डॉक्टर्स के कहने पर जिला अस्पताल अशोकनगर में भर्ती कराया।
सिविल सर्जन डॉ डी के भार्गव, के नेतृत्व में उनकी टीम में शामिल डॉ विकास सिंह, डॉ हर्षिता पाठक, डॉ मुकेश गोल्य ,डॉ दीपक जैन, नर्सिंग ऑफीसर महिमा सिंह। पूजा कुमारी आदि ने जिला अस्पताल के इतिहास में इस जटिल सर्जरी को सफल बनाया।