कान्हा टाइगर रिजर्व में दोबारा शुरू हुआ पर्यटन

कान्हा टाइगर रिजर्व में दोबारा शुरू हुआ पर्यटन
X

मंडला। प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक 1 के तहत आज देश के लोकप्रिय टाइगर रिजर्व कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में वापस पर्यटन शुरू हो गया। पहले दिन खटिया प्रवेश द्वार से 9 वाहन में 36 और मुख्य प्रवेश द्वार से 10 वाहन में 40 पर्यटकों ने प्रवेश किया

कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिये बंद कर दिया गया था। अब केन्द्र और प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार दोबारा से पर्यटकों के लिये खोला गया है। इसके लिए पहले की तरह ऑनलाइन टिकिट सुविधा बहाल कर दी गई है। अलग-अलग समूहों से आये 4 पर्यटकों को एक वाहन में प्रवेश दिया गया। जबकि एक ही परिवार से आये 6 लोग एक वाहन में बैठे। केन्टर वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये 18 की जगह 12 व्यक्ति और दो गाइड के स्थान पर एक गाइड को ही अनुमति दी गई।

पार्क में 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। गाइडलाइन के अनुसार पर्यटक कर्मचारी, गाइड और वाहन चालकों ने मास्क के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और सुरक्षा के सभी इंतजामों के बाद भ्रमण आरंभ किया।

Tags

Next Story