लायन्स क्लब सार्थक आमला का गठन हुआ, अनिल पटेल सोनी बने अध्यक्ष

लायन्स क्लब सार्थक आमला का गठन हुआ, अनिल पटेल सोनी बने अध्यक्ष
X

आमला। 2 अप्रैल 2023 को लायंस क्लब की रीजन कांन्फ्रेंस, क्षेत्रीय बैठक "श्यामल' हरदा में सम्पन्न हुई। बैठक में लायंस क्लब से जुड़ी अनैक महवपूर्ण हस्तियों के बीच लायंस क्लब सार्थक आमला की विधिवत घोषणा की गईं। इस बैठक में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लायन डॉ विनोद कुमार लाड़िया उदयपुर ने कहा कि हम अपने हर कार्य और आयोजन में देश को सबसे ऊपर मानें। कोई भी ऎसा कार्य हमसे ना हो जो देश के लिए हानि कारक हो, हम समाज के साथ जुड़ कर ही अपनी पहचान बनाएं। लायनवाद को समझें। अपने दिल दिमाग़ से लेकिन, किन्तु, देखेंगे, मुझसे नहीं होगा, मैं नहीं कर पाउँगा जैसे निराशावादी शब्द हटा दें, अपने परिवार, समाज और देश के प्रति ईमानदार रहकर भलाई की गतिविधियां बढ़ाएं।


इस क्षेत्रीय बैठक में एमजेएफ लायन डॉ अजय गुप्ता, एमजेएफ लायन जेपी एस जोहार, एमजेएफ लायन मनीष शाह, एमजेएफ लायन परमजीत सिँह बग्गा, एमजेएफ लायन अनिल झा, एमजेएफ लायन दिलीप धारीवाल, एमजेएफ लायन अशोक लालवानी एवं कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लायन रेखा पटेल, एमजेएफ लायन गिरीश सिंघल, लायन राजेश अग्रवाल, लायन अशोक अग्रवाल, लायन रविंद्र कौर बग्गा और आमला क्लब को शुरू करवाने में प्रमुख पी एस बग्गा के साथ प्रेरणा स्त्रोत भौरा लायंस क्लब के जोन चेयरमैन लायन राजेंद्र सरोठिया, लायन अशोक अग्रवाल भी अपनी विशेष भूमिका में उपस्थित में थे।लायंस क्लब सार्थक आमला के लिए अनिल सोनी पटेल अध्यक्ष, किशोर गुगनानी सचिव एवं होजेफा राजा को कोषाध्यक्ष के दायित्व की घोषणा इस रीजन कांन्फ्रेंस में की गईं। अनिल सोनी पटेल ने बताया है कि अभी हम सदस्य संख्या के विस्तार पर ध्यान देकर शीघ्र ही आमला में शपथ समारोह आयोजित कर सामाजिक गतिविधि प्रारम्भ करेंगे। और शपथ समारोह में नगर के गणमान्य नागरिक, व्यवसायी, समाजसेवी एवं पत्रकारिता से जुड़ी हस्तियों को निमंत्रित करेंगे।हरदा में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में आमला से लायन्स क्लब सार्थक के अनिल पटेल सोनी, किशोर गुगनानी, चंद्रशेखर सोनी, मनोज विश्वकर्मा, महेंद्र मानकर सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Tags

Next Story