- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
शिवपुरी में मीडिया से बोला माफिया अतीक ‘‘मैं आपकी वजह से सुरक्षित हूं’’
X
By - नेपाल सिंह शिवपुरी |12 April 2023 8:40 AM IST
Reading Time: शिवपुरी। अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस अहमदाबाद से प्रयागराज ला रही है इस दौरान अतीक अहमद का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की सीमा सुरवाया थाने पर आधा घण्टे रूका यहां अतीक अहमद ने मीडिया से कहा, आपकी वजह से मैं सुरक्षित हूं। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है।
अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस दोपहर तक प्रयागराज पहुंच जाएगी जहां प्रयागराज कोर्ट में अतीक की पेशी होगी। अतीक अहमद को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकाण्ड की साजिश जेल से ही रचने के जुर्म में पूछताछ के लिए दूसरी बार प्रयागराज लाया जा रहा है इससे पूर्व 26 मार्च को भी अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा चुका है।
Next Story