- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
मऊगंज: भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने रेस्ट हाउस में खुद को किया बंद, 14 घंटे से कोई हलचल नहीं, पुलिस दरवाजा तोड़ने की तैयारी में…
मऊगंज: भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने रेस्ट हाउस के कमरे में खुद को बंद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, विधायक का दरवाजा 14 घंटे से नहीं खुला है और उनका मोबाइल भी बंद है, जिससे उनके परिवार और पुलिस प्रशासन में चिंता का माहौल है।
रात करीब 11 बजे से विधायक का दरवाजा बंद है और अंदर से कोई हलचल नहीं हो रही। पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी मिलने के बाद, विधायक की पत्नी को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल, पुलिस दरवाजे को तोड़ने की तैयारी कर रही है, ताकि विधायक की स्थिति का पता चल सके और वह सुरक्षित हों।
विधायक के कमरे के बाहर पुलिस की टीम तैनात है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और जनता में आशंका का माहौल पैदा कर दिया है, जबकि अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी।
अभी तक विधायक के आत्महत्या करने या किसी और कारण से खुद को बंद करने की कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस प्रशासन मामले की गहनता से जांच कर रहा है।
मंदिर अतिक्रमण हटाने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं प्रदीप पटेल
महादेवन मंदिर के अतिक्रमण को हटाने जेसीबी लेकर पहुंचे विधायक प्रदीप पटेल को पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरफ्तार किया था। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को गुरुवार को ही जमानत मिल गई थी लेकिन जमानत इस शर्त पर मिली थी कि, विधायक 15 दिन तक देवरा या महादेवन मंदिर नहीं जाएंगे। इस शर्त को सुनते ही विधायक तिलमिला उठे और अपने समर्थकों से देवरा चलने के लिए कहा।
विधायक को रोकने की कोशिश जब पुलिस ने की तो वे धक्का - मुक्की करके पुलिस की गिरफ्त से छूट कर निकल गए और सीधे देवरा के लिए रवाना हो गए। जब मीडिया द्वारा उनसे पूछा गया कि, क्या वे बरी हो गए हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, पुलिस ने उन्हें जाने के लिए कहा है।
मऊगंज विधायक जब अपने समर्थकों के साथ महादेवन मंदिर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दोबारा पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा भाजपा विधायक को वज्र वाहन में बैठाकर रेस्ट हाउस लाया गया है। यहां भारी सुरक्षा बल तैनात है। सुबह तक मऊगंज भाजपा विधायक के समर्थक भी रेस्ट हाउस के आस - पास ही थे।
बीते दिनों प्रभारी मंत्री ने भी भाजपा विधायक से मुलाकात की थी लेकिन प्रदीप पटेल अपनी बात पर कायम है। उनका कहना है कि, जब प्रशासन ने तीन महीने के अंदर महादेवन मंदिर से अतिक्रमण हटाने के बात कही थी तो अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
बता दें कि, यह पूरा विवाद करीब 10 एकड़ भूमि को लेकर हो रहा है। यहां मुस्लिम और दलित समुदाय के घर हैं। लोगों का कहना है कि, उनके मकान पुश्तैनी हैं। इस विवाद को लेकर अदालत में भी सुनवाई हो रही है।