श्रीराम नाम के उद्धधोषो से गुंजा शहर

श्रीराम नाम के उद्धधोषो से गुंजा शहर

आमला/वेब डेस्क। आमला नगर मे श्रीरामनवमी के अवसर पर रामजन्म उत्सव समिति के तत्वाधान में गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे से कृष्ण मंदिर इतवारी चौक से श्रीराम प्रभु की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। रामजन्म उत्सव समिति के सदस्य संजय साहु, बन्टी सोनी ने बताया की शोभायात्रा कसारी मोहल्ला, सोमवारी चौक, सराफा मार्केट, कुन्बी मोहल्ला, माता मंदिर, रतेड़ा रोड, श्रीराम मार्केट, कुम्हारी मोहल्ला, जनपद चौक से गोविंद कॉलोनी होते हुए बिजली ऑफिस, बस स्टैंड पर पहुंची जहां पर बोड़खी व रेलवे कॉलोनी से निकली शोभायात्रा का मिलान होने के बाद मांँ शेरावाली दरबार समिति बस स्टैंड के द्वारा प्रभु श्रीराम की महाआरती के पश्चात चारों तरफ से आई शोभायात्रा साथ मे मिलकर वापस बस स्टैंड होते हुए जनपद चौक, मेन मार्केट, श्रीराम मंदिर में दोपहर आरती के पश्चात मांझी मोहल्ला, सोनी मोहल्ला से पुराने थाने पर समापन के लिए पहुंची। जहां पर रामजन्म उत्सव समिति के तत्वाधान में प्रभु श्रीराम की महाआरती के बाद वहां पर महाप्रसादी वितरण के साथ इस शोभायात्रा का समापन किया गया।


रामजन्म उत्सव समिति के अध्यक्ष पंजाबराव ने बताया कि इस शोभायात्रा में सभी सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, विधायक, नगराध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारी वर्ग, नगर के लोगों ने भी अपने क्षेत्र से इस शोभायात्रा के निकलने पर शोभायात्रा में पहुंचे जन समुदाय श्रद्धालुओं का प्रसादी वितरण कर भव्य स्वागत किया। यहां स्वयं श्रीराम प्रभु कि सेवा की है यहां आयोजन आप सभी के माध्यम से सफल हुआ इसका श्रेय पूरे शहर के जनमानस को जाता है। शोभायात्रा मे प्रभु श्रीराम की भव्य झांकी के साथ मे बाबा बर्फानी, हनुमान प्रभु व घोडे पर सवार शिवाजी महाराज, झांसी की रानी भी सुशोभित थी। आज पुरा शहर भगवा व राममय हो गया था ऐसा लग रहा था कि यही अयोध्या है।

Tags

Next Story