- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
पन्ना: रत्नगर्भा धरती ने बदली बेरोजगार युवक की किस्मत, खुदाई में मिला 10 लाख का हीरा...
पन्ना (नवस्वदेश)। रत्नों की नगरी पन्ना में सोमवार को खुदाई के दौरान एक युवक को 4.1 कैरेट के उज्ज्वल किस्म का हीरा मिला है। हीरे की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। युवक ने मित्रों के साथ पहुंचकर हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है, जो आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
जानकारी के अनुसार स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद भी रोजगार नहीं मिलने पर अजय सिंह यादव ने हीरा खदान शुरू की थी। हीरा धारक अजय ने बताया कि वह नौकरी का प्रयास कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हुआ।
इसके बाद हीरा खदान में किस्मत आजमाने का फैसला किया। इसके लिए उसने ग्राम सरकोहा के लच्छी पाल की निजी भूमि में हीरा खदान के लिए हीरा कार्यालय से पट्टा जारी करवाया।
10 महीने में मिली कामयाबी
अजय ने फरवरी 2024 में खदान शुरू की। यहां 10 महीने की मेहनत के बाद 30 दिसंबर को 4.1 कैरेट का नायाब हीरा मिला जो हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिया गया है। अजय सिंह ने बताया कि हीरा नीलामी से मिलने वाली रकम से वह कोई व्यवसाय शुरू करेगा। हीरा कार्यालय के लिपिक सुनील जाटव और खनिज निरीक्षक नूतन जैन की उपस्थिति में हीरे की परख की गई जो 4.1 कैरेट उज्जवल किस्म का बताया गया है।