अमर शहीद तात्या की शहादत से मजाक, बलिदान दिवस को बताया जयंती

अमर शहीद तात्या की शहादत से मजाक, बलिदान दिवस को बताया जयंती
X
शिवपुरी जिला प्रशासन का कारनामा

शिवपुरी। शिवपुरी जिला प्रशासन में सब व्यवस्थाएं मजाकिया अंदाज में चल रही है यहां आज 18 अप्रैल को तात्या टोपे बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के आमंत्रण हेतु जिला प्रशासन को ओर से जो पत्र जारी किया गया है उसमें तात्या टोपे के बलिदान दिवस की जगह उनकी जयंती का उल्लेख 18 अप्रैल 2023 को किया गया है जबकि 16 फरवरी को तात्या टोपे की जयंती मनाई जाती है।


अब यहां सवाल यह उठता है कि जिला प्रशासन को जयंती और बलिदान दिवस में अंतर ही पता नहीं है तो प्रशासन द्वारा इस महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बलिदान दिवस पर जो आयोजन किया जा रहा है वह भी मात्र औपचारिकता ही माना जाएगा और इसमें लाखों रुपए का सरकारी धन खर्च किया जाएगा। जिला प्रशासन की अल्पज्ञता पर आमजन हैरानी जताता नजर आया और लोगों ने इस आयोजन की प्रासंगिकता पर ही सवाल उठाए। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजीत भदोरिया ने कहा कि प्रशासनिक अमले को मंत्री विधायकों की आव भगत करने से फुरसत मिले तब वे स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान का ध्यान रखे।



Tags

Next Story