- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अन्य
सिवनी में करंट लगाकर किया बाघ का शिकार, पैर काटकर पेंच नदी में बहाया शव
सिवनी। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत परिक्षेत्र कुंभपानी बफर (छिंदवाड़ा जिला क्षेत्र) के ग्राम कोडा पिंडरई स्थित पेंच नदी में शनिवार को तीन चार दिन पुराना वयस्क नर बाघ का शव तैरता हुआ मिला है। बाघ का एक पैर कटा हुआ है। बाघ को करंट लगाकर मारा गया था, जिसके बाद नदी में बहाया गया है। मृत बाघ का पोस्टमार्टम उपरांत शव दाह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व रजनीश सिंह ने हिस को बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे सिवनी जिले के अंतर्गत बेलपेठ ग्राम के ग्रामीणों को पेंच नदी में बाघ का शव मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सरपंच को दी और सरपंच ने वन विभाग के कर्मियों को सूचित किया।
सूचना पर वन विभाग का अमला वन्य प्राणी चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंचा जहां पोस्टमार्टम के दौरान स्पष्ट हुआ कि यह एक वयस्क नर बाघ था। बाघ के पैरों पर करंट लगने के निशान थे एवं मृत होने के बाद उसका एक पैर काट कर नदी में बहाया जाना प्रतीत होता है।.बाघ का शव लगभग तीन या अधिक दिनों से पानी में बह रहा था और जलस्तर कम होने पर वह किनारे पर आकर लग गया। बताया गया कि प्रकरण में करंट लगाकर बाघ मारने वाले आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस संबंध में कोई भी सूचना दूरभाष क्रमांक 9424794108 पर दी जा सकती है।