Mahakumbh Amrit Snan: महाकुंभ 2025 में तीसरे अमृत स्नान पर उमड़ा जनसैलाब , हेलीकॉप्टर से साधु-संतों पर हुई पुष्प वर्षा

महाकुंभ 2025 में तीसरे अमृत स्नान पर उमड़ा जनसैलाब , हेलीकॉप्टर से साधु-संतों पर हुई पुष्प वर्षा
X

Mahakumbh Third Amrit Snan : प्रयागराज। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान (Amrit Snan) शुरू हो चुका है। संगम पर साधु संत और आम श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस मौके पर अनुमान है कि लगभग 3 करोड़ श्रद्धालु संगम में अमृत स्नान के लिए आएंगे।

नागा साधु अपने हाथों में तलवार , गदा , डमरू और शंख लेकर संगम पर स्नान के लिए आए हैं। सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने इस पवित्र स्नान का आयोजन किया और इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत ने अमृत स्नान (Amrit Snan) किया। इस दौरान साधुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई।

स्वामी कैलाशानंद गिरि (Swami Kailashanand Giri) ने इस अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए जुलूस का नेतृत्व किया। इसके साथ ही निरंजनी अखाड़ा (Niranjani Akhada) के साधु भी त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) की ओर बढ़ते हुए पवित्र स्नान के लिए पहुंचे। बता दें कि, महाकुंभ (Mahakumbh) का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ था और अब तक करीब 33 करोड़ से अधिक लोग इस पवित्र स्नान में सम्मिलित हो चुके हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वालों को हार्दिक बधाई दी है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 3 बजे से अपने आवास में बने वॉर रूम से तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। वहीँ सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

यहाँ देखिये पुष्पवर्षा का वीडियो

Tags

Next Story