महाकुंभ 2025: सादगी में सुंदरता की मिसाल बनी इंदौर की मोनालिसा, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
Mahakumbh 2025 Indore's Monalisa goes viral
Mahakumbh Monalisa Viral Video : प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में सबसे सुन्दर साध्वी, आईआईटी बॉम्बे के बाबा के बाद अब इंदौर की मोनालीसा वायरल हो रही है। "सादगी में सुंदरता होती है" यह बात मोनालीसा को देखकर हर कोई कह रहा है। इसी सुंदरता के चलते अब वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मोनालीसा महाकुंभ में माला बेचने आई है।
महाकुंभ की सेंसेशन मोनालीसा
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ से शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुंभ मेला क्षेत्र में रुद्राक्ष की माला बेचने आई एक युवती की खूबसूरत आंखें सुर्खियां बटोर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल इस लड़की ने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन सोशल मीडिया इसे मोनालीसा बताया जा रहा है। मोनालीसा इंदौर की रहने वाली है और महाकुंभ में माला बेचने आईं हैं।
मोनालीसा की तस्वीरें और वीडियो, फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रही हैं। मोनालिसा फिलहाल महाकुंभ की सेंसेशन बन गईं हैं और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो पर 17 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 9 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग उसकी तारीफ करते हुए कमेंट रहे हैं कि वह बेहद खूबसूरत है, उसकी आंखें वाकई कजरारी हैं और अनगिनत दिल के इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर लिखा कि उसका चरित्र भी खूबसूरत है, मेहनत कर रही है वो…
यहाँ देखिये मोनालीसा के वायरल वीडियो