महाकुंभ 2025: महाकुंभ मेले में दो जगह लगी आग, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला…
![महाकुंभ मेले में दो जगह लगी आग, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला… महाकुंभ मेले में दो जगह लगी आग, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला…](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/13/1474498--2025-5.webp)
प्रयागराज। महाकुंभ मेला 2025 के 32वें दिन प्रयागराज के मेला क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से दोनों जगहों पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी बड़ी क्षति या जनहानि की नौबत नहीं आई।
महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि पहली घटना बिंदु माधव मार्ग स्थित पुलिस लाइन कैंप में हुई, जहां अचानक धुआं उठने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची नागवासुकी फायर यूनिट ने तुरंत आग बुझा दी, लेकिन इस दौरान दो टेंट कॉटेज पूरी तरह जलकर राख हो गए।
दूसरी घटना हरिशचंद्र मार्ग सेक्टर-18 में गणेश धाम उज्जैन आश्रम के पास घटी, जहां बाबा त्रिलोचन दास की खाली झोपड़ी में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने यहां भी तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया।
गौरतलब है कि महाकुंभ मेले में पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें शॉर्ट सर्किट और गैस सिलेंडर लीक होने जैसी वजहें सामने आई हैं। हर बार फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टलता रहा है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। अब तक 48 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, और यह सिलसिला जारी है। प्रशासन मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए चौकसी बरत रहा है।