Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़; CM योगी कर रहे माघ पूर्णिमा पर मॉनिटरिंग
![त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़; CM योगी कर रहे माघ पूर्णिमा पर मॉनिटरिंग त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़; CM योगी कर रहे माघ पूर्णिमा पर मॉनिटरिंग](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/12/1473208--23.webp)
Mahakumbh Triveni Sangam Magh Purnima : उत्तरप्रदेश। माघपूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर भारी भीड़ उमड़ी है। बताया जा रहा है कि, अब तक 46.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कार्यालय से त्रिवेणी संगम, प्रयागराज में माघपूर्णिमा स्नान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को माघपूर्णिमा की शुभकामनायें भी दी हैं।
सीएम योगी ने कहा कि, "पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।"
वैभव कृष्ण, डीआईजी प्रयागराज ने कहा, "माघपूर्णिमा के अवसर पर, श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हमारी तैयारियां वाकई अच्छी हैं। सब कुछ नियंत्रण में है। पार्किंग, यातायात डायवर्जन, सब कुछ चालू है...भक्त नियमों और विनियमों का पालन कर रहे हैं।"
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यालय ने ट्वीट कर बताया गया कि, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ-2025, प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर पवित्र स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का प्रातः 4 बजे से वॉर रूम में निरीक्षण कर रहे हैं तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार "पवित्र त्रिवेणी" में पवित्र स्नान के लिए आने वाले सभी पूज्य संतों, धर्मगुरुओं, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा व सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।"