Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर स्नान का दसवां दिन, सीएम योगी और कैबिनेट मंत्री लगाएंगे आस्था में डुबकी

Maha Kumbh 2025
X

Maha Kumbh 2025 

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज, उत्तरप्रदेश। तीन नदियों - गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए हजारों लोग संगम के घाटों पर एकत्रित हुए हैं। आज, बुधवार को त्रिवेणी पर पवित्र स्नान का दसवां दिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ आज (22 जनवरी) आस्था में डुबकी लगाएंगे।

महाकुम्भ में अब तक करीब 9.24 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। आज 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ 2025 का 10वां दिन है। जानकारी के अनुसार, इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी त्रिवेणी में स्नान करेंगी।

12 बजे शुरू होगी बैठक :

महाकुम्भ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है।

पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया। क्योंकि अगर मेला प्राधिकरण के सभागार में मंत्रियों की बैठक की जाती है तो वीआईपी सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी।

सभी मंत्री करेंगे विधिवत पूजन :

बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। यहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे। इसके बाद संगम तट पर बनी जेटी के जरिये त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

बीते दिन 43.18 लाख से अधिक लोगों ने किया था स्नान :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि, "भारत की एकात्मता, अखंडता व विविधता में एकता के जीवंत प्रतीक 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में आज (21 जनवरी) 43.18 लाख से अधिक और अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बन चुके हैं। माँ गंगा, माँ यमुना व माँ सरस्वती के आशीष से अभिसिंचित होने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, 10 लाख से अधिक कल्पवासियों एवं 33.18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का अभिनंदन! "

Tags

Next Story