मंडला ट्रेनी आईएएस विवाद: प्रशासन से नाराज BJP सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, मारपीट और ज्ञापन से जुड़ा है मामला

प्रशासन से नाराज BJP सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, मारपीट और ज्ञापन से जुड़ा है मामला
X

Mandla Trainee IAS Controversy : मध्य प्रदेश। मंडला में ट्रेनी आईएएस आकिब खान विवाद अभी शांत नहीं हुआ है। इस मसले पर अब राजनीति शुरू हो गई है। ट्रेनी आईएएस आकिब खान ने बिछिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक नारायण पट्टा से मारपीट की थी। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंडला में कलेक्टर से मुलाकात की थी। मारपीट और मुलाकात की इन्हीं घटनाओं को लेकर फग्गन सिंह कुलस्ते प्रशासन से नाराज हैं।

ये है पूरा मामला

दरअसल, ट्रेनी आईएएस आकिब खान पर बिछिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा भी मचाया था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

इस दौरान कलेक्टर ने कांग्रेस के नेताओं से कलेक्ट्रेट ऑफिस के अंदर में मीटिंग रूम में बातचीत की थी। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते इस बैठक की तस्वीरें देखकर गुस्सा हो गए। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि सभी का ज्ञापन कलेक्टर गेट पर लेते हैं पर प्रशासन ने गोलमेज हाल में बैठा कर ज्ञापन लिया जो गलत है।

मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मंडला के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि विपक्ष के नेता कलेक्ट्रेट में बैठकर दवाब बनाएं और कलेक्टर बैठकर सुनें। मैंने कलेक्टर से दो बार फोन पर कहा है, जो घटना हुई है उसकी निष्पक्ष जांच करें।

अगर किसी ने चोरी की है तो पकड़कर कार्रवाई करें। हमें कोई आपत्ति नहीं है। कांग्रेस के लोग गलती करते हैं, फिर उसे छुपाने के लिए प्रशासन पर दवाब बनाते हैं। यह ठीक नहीं है। वहीं इस पूरे मामले पर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।


Tags

Next Story