Delhi Fire: दिल्ली के जंगल जंबूरी रेस्ट्रोरेंट में भीषण आग, छत से कूदे लोग
Jungle Jamboori Restaurant Fire
Jungle Jamboori Restaurant Fire : दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को फेमस जंगल जंबोरी रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई है। यह रेस्ट्रोरेंट राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित है। बताया जा रहा है कि, आग पहली मंजिल पर लगी है। सूचना मिलते ही दमकल की दस गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए हैं। फिलहाल आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल अधिकारी ने बताया कि दोपहर दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आसपास के फायर स्टेशनों से दस गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का काम जारी है। जंगल जम्बूरी रेस्तरां में आग लगने के बाद लोग पड़ोसी इमारत की छत से कूदकर अपनी जान बचाई है।
दिल्ली फायर सर्विसेज के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि, आग बहुत भयंकर लगी है। पूरा रेस्तरां जलकर खाक हो गया है। आग लगने की वजह से उठे धुएं के गुब्बार से पूरा क्षेत्र काला हो गया। हमें राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास दोपहर 2 बजकर एक मिनट पर आग लगने की खबर मिली थी।
इसके बाद आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर भेजी गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।हालांकि, आग लगने की वजह से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।