MP NEWS: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की सख्त चेतावनी, मंच से बोले- मुर्गा और बकरा काटकर ये मत समझना कि…

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की सख्त चेतावनी, मंच से बोले- मुर्गा और बकरा काटकर ये मत समझना कि…
X

Minister Narendra Shivaji Patel Video Viral : रायसेन। "अगर लोग मुर्गा और बकरा काटकर यह समझते हैं कि वह हमें भी काट लेंगे तो इस गलतफहमी में न रहें। जरूरत पड़ने पर हम रावण का वध भी करेंगे और कंस का भी। " यह बात स्वास्थ्य एवं चिकित्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने रायसेन के बरेली में बीते दिनों हुई चाकूबाजी की घटना पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बड़ा बयान दिया कही है। इस दौरान मंत्री शिवाजी ने मंच से आपराधिक मानसिकता वालों को चेतावनी दी है।

रावण का वध भी करेंगे और कंस का भी

दरअसल, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बीते दिन शुक्रवार को बरेली में हिन्दू उत्सव समिति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक मंच से कहा, “हमारे पूर्वजों ने हमें गीता और रामायण दी है, जिसमें सिखाया गया है कि जरूरत पड़ने पर हम रावण का वध भी करेंगे और कंस का भी।"

उन्होंने आगे कहा कि, "अगर लोग भीड़ लगाकर यह सोचते हैं कि प्रशासन की कार्रवाई को रोक लेंगे तो तुम लगाओ कितनी भीड़ लगा सकते हो, हम उससे अधिक फोर्स लाकर खड़ी करेंगे। अब इस कार्यक्रम में मंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।"

गौरतलब है कि, बीते 25 फरवरी को दो अन्य समुदाय के युवकों ने कक्षा 12वीं का पेपर देकर निकल रहे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था। नाबालिग छात्र को गंभीर हालत में भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया था।

चाकूबाजी की घटना के बाद नगर में अवैध रूप से रखे हुए अतिक्रमण और अनैतिक गतिविधियां संचालित होने वाले स्थान पर अतिक्रमण की कार्यवाही की गई। इस बीच कल बरेली नगर में विशेष समुदाय के बाहुल्य क्षेत्र में जब प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो सामूहिक रूप से भीड़ लगाकर प्रशासन पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया।

यहाँ देखिये वायरल वीडियो

Tags

Next Story