Minor Rape Case: चलती एम्बुलेंस में नाबालिग का रेप, ड्राईवर सहित दो आरोपी गिरफ्तार

चलती एम्बुलेंस में नाबालिग का रेप
X

चलती एम्बुलेंस में नाबालिग का रेप

MP Minor Rape Case : मऊगंज। मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है। स्कूल से लेकर सड़क पर चलती एम्बुलेंस में भी महिलाएं अब सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से सामने आई है। यहां 108' आपातकालीन सेवा के तहत संचालित एंबुलेंस में चार आरोपियों ने 16 साल की नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दो फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि, 16 साल की नाबालिग लड़की अपनी बहन और जीजा के साथ एम्बुलेंस से जा रही थी। उन तीनों में से कोई भी मरीज नहीं था। दर्ज की गई FIR के मुताबिक, एम्बुलेंस में तीनों (नाबालिग लड़की, बहन और जीजा) के अलावा, चालक और उसका सहयोगी मौजूद था।

सुबह सड़क किनारे फेंक दिया

एम्बुलेंस का ड्राईवर उन्हें जानता था। इसी दौरान रास्ते में लड़की की बहन और उसका जीजा पानी लाने के बहाने वाहन से उतर गए। दंपत्ति का इंतजार करने के बजाय एंबुलेंस चालक ने गाड़ी तेज कर दी। ड्राईवर और उसके सहयोगी राजेश केवट ने चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ बलात्कार किया। पूरी रात लड़की को बंधक बनाकर रखने के बाद अगली सुबह दोनों आरोपियों ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया। घर पहुंचने पर पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना बताई और बहन-जीजा पर भी अपराध में सहायता करने का आरोप लगाया।

बहन और जीजा की तलाश जारी

आईपीएस अधिकारी ने बताया कि लड़की की बहन और जीजा को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है, जिन पर अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। सभी आरोपियों पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। एंबुलेंस चालक वीरेंद्र चतुर्वेदी और कथित बलात्कारी केवट को गिरफ्तार कर लिया गया, फिलहाल पूछताछ जारी है।

Tags

Next Story