MP NEWS: MLA कमलेश्वर डोडियार को मिली जमानत, रिहा होकर सैलाना पहुंचे विधायक
MLA कमलेश्वर डोडियार को मिली जमानत
MLA Kamleshwar Dodiyar Got Bail : मध्य प्रदेश। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को एसडीएम न्यायालय से जमानत मिल गई है। तीन दिनों से जेल में बंद झोपड़ी वाले विधायक डोडियार और उनके साथ अन्य लोगों को जमानत नहीं मिलने पर विधायक समर्थकों ने जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इसके अलावा समर्थकों ने मौन धरने और सोशल मीडिया पर धोलावाड़ से पेयजल रोकने की बात भी कही थी।
ये है पूरा मामला
दरअसल, हाल ही में विधायक कमलेश्वर डोडियार जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे थे। इसी दौरान उनका वहां बैठे डॉक्टर से विवाद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में डॉक्टर्स विधायक को गाली देते हुए भी सुनाई दिया था। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर दूसरे दिन विधायक धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर केस दर्ज किया। डॉक्टरों ने भी विधायक के बर्ताव को लेकर थाने में शिकायत की थी।
इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि डॉक्टर के सस्पेंड नहीं होने के विरोध में विधायक व उनके समर्थक 11 दिसम्बर बुधवार को बिना अनुमति के नेहरु स्टेडियम में आंदोलन करने वोले हैं। यहां जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में भीड़ नहीं आ सके इसलिए बैरिकेडिंग की। साथ ही विधायक डोडियार को गिरफ्तार भी कर लिया।
13 लोगों हुए थे गिरफ्तार
बीते दिन 11 दिसम्बर को सुबह विधायक (MLA Kamleshwar Dodiyar) अपने समर्थकों के साथ बंजली हवाई पट्टी पहुंचे। यहां पुलिस ने विधायक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर सर्किल जेल भेज दिया। इसके बाद जानकारी मिलने पर विधायक के समर्थक आदिवासी बंजली हवाई पट्टी पहुंचे और धीरे-धीरे रिहाई की मांग को लेकर 4.30 बजे रतलाम-सैलाना रोड के बीच तक आ गए।
पुलिस की सख्ती के बावजूद सभी समर्थक रतलाम-बांसवाड़ा मुख्य रोड पर बैठ गए और करीब 5 घंटे तक प्रदर्शन किया। इसके अलावा तीन दिन बाद भी डॉक्टर का निलंबन और विधायक की जमानत नहीं होने पर कलेक्ट्रेट व एसपी ऑफिस के घेराव की चेतावनी दी थी।
इसके बाद बीते दिन बुधवार को विधायक को रिहा करने और डॉक्टर को तीन दिन में सस्पेंड करने के आश्वासन पर समर्थकों ने आंदोलन को समाप्त किया। हालांकि गुरूवार और शुक्रवार को एसडीएम अनिल भाना के हाई कोर्ट इंदौर जाने के कारण एसडीएम कार्यालय से विधायक को जमानत नही मिल सकी थी।
इसके बाद शुक्रवार देर रात तक कलेक्ट्रेट में डटे विधायक के समर्थकों ने शनिवार को जमानत नहीं मिलने पर जेल भरो आंदोलन करने और मौन धरना करने की चेतावनी दी। इसके बाद शनिवार को विधायक कमलेश्वर डोडियार को चौथे दिन जमानत मिल सकी।