- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मुरैना
श्योपुर : अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडो से किया हमला, बंदूक छीनी
वन विभाग की टीम पर हमला करते ग्रामीण (वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट)
श्योपुर ब्यूरो। समान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र खड़ी में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया, साथ ही वनकर्मियों से बंदूक भी छीन ली। इस हमले में उप वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित चालक घायल हुआ है। इस मामले को लेकर वन विभाग की और से रघुनाथपुर थाने में आवेदन दिया गया है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मारपीट का एक वीडियो सोसाल मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें ग्रामीण वनकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार वीरपुर तहसील के रामपुर- भैरूपुरा के पास कुछ ग्रामीण जंगल में झोंपड़ी बना रहे थे, इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटवाने पहुंची थी, तभी ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग टीम पर हमला कर दिया। एक सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों ने एक राय होकर लाठी-डंडे, और पत्थरों से हमला बोल दिया । ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर की लाइसेंसी बंदूक भी छीन ली और डंडे से मारकर उन्हें घायल कर दिया। वन विभाग टीम की 2 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। रेंज के डिप्टीरेंजर रामजीलाल भारती और एक ड्राइवर को घायल कर दिया। अन्य वनकर्मियों को भी मामूली चोट आई हैं, जिन्होंने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। आदिवासी ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर महिलाओं को पीटने, झोपड़ियों को तोड़ने और बंदूक से फायरिंग करने के आरोप लगाया है।