चंबल क्षेत्र में कोरोना के नियंत्रण के लिए कमर कसें अधिकारी - शिवराज सिंह

चंबल क्षेत्र में कोरोना के नियंत्रण के लिए कमर कसें अधिकारी - शिवराज सिंह
X
मुख्यमंत्री ने की कोरोना नियंत्रण के उपायों की समीक्षा

भोपाल, मध्य स्वदेश संवाददाता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के चंबल क्षेत्र में कोरोना के नियंत्रण के लिए जिलाधीशों सहित प्रभारी अधिकारियों से सजग रहकर समस्या बढऩे के पूर्व ही नियंत्रण के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूरे प्रदेश में एक जुलाई से प्रारम्भ हो रहे 'किल कोरोना अभियान' का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले में कोरोना की समीक्षा करते हुए कहा कि सुरक्षात्मक रूप में लगाए गए कफ्र्यू को जारी रखा जाए। कमर कसकर रोग नियंत्रण का कार्य हो। मुरैना जिले के प्रभारी अधिकारी प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव को उन्होंने स्थिति पर निरंतर निगाह रखने को कहा। सोमवार को मुरैना में 59 पॉजीटिव प्रकरण आने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिंता व्यक्त की और मुरैना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले 'किल कोरोना' अभियान में मुरैना की घनी बस्तियों को भी शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अगले चरण में प्रदेश को कोरोना से पूर्ण मुक्ति दिलाने के लिये 'किल कोरोना' अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अभियान में सहभागी बनने का आव्हान किया। वीडियों कॉन्फ्रेंस और समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश कोरोना के नियंत्रण में अन्य प्रदेशों से बेहतर स्थिति में है। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई भी उपस्थित थे।

Tags

Next Story