मुरैना में कोरोना मरीजों की हो रही है वृद्धि, जानें आंकड़े

मुरैना में कोरोना मरीजों की हो रही है वृद्धि, जानें आंकड़े
X

मुरैना। शहर मुरैना में कोरोना के मरीज कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है। दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है जिसके कारण पूरा शहर लॉक डाउन किया गया है अगर यही यथास्तिथि रही तो शहर में यह लॉक डाउन कब तक रहेगा यह भी नहीं बताया जा सकता है। क्योंकि मुरैना में आज 37 पॉजिटिव मिले है।

हम आपको बता दें की सीएम शिवराज ने समस्त कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि किल कोरोना अभियान में डोर टू डोर सर्वे में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की जांच के साथ ही मलेरिया और अन्य व्याधियों की पहचान कर रोगियों का इलाज सुनिश्चित करें। सर्वे से पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या निश्चित ही बढ़ेगी लेकिन प्रत्येक रोगी को आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाएं। प्रत्येक जिले में किल कोरोना अभियान में अधिक से अधिक सेंपलिंग कार्य हो और सार्वजनिक स्वछता और सोशल डिस्टेंसिंग के पहलुओं पर ध्यान दिया जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पॉजिटिव रोगियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य भी गंभीरता से होना चाहिए। इससे कम्युनिटी में कहीं भी वायरस स्प्रेड होने की आशंका को समाप्त करने में मदद मिलेगी।

Tags

Next Story