मुरैना के चेरी फैक्ट्री में पांच मजदूरों की गहरे गड्डे में गिरने से मौत, मरने वालों में तीन भाई थे सगे

मुरैना के चेरी फैक्ट्री में पांच मजदूरों की गहरे गड्डे में गिरने से मौत, मरने वालों में तीन भाई थे सगे
X
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार को ग्राम धनेला के पास स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट फैक्टरी में केमिकल से भरे गड्डे में पांच मजदूरों के गिरने से मौत हो गई।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार को ग्राम धनेला के पास स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट फैक्टरी में केमिकल से भरे गड्डे में पांच मजदूरों के गिरने से मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर फैक्टरी को खाली कराया। जाँच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुरैना के जिला अस्पताल भेजा गया। फैक्ट्री में पपीते से चेरी बनाने का कार्य हो रहा था मजदूर गड्डे में कैसे गिरे इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

पांच में से तीन सगे भाई थे-

बताया जा रहा है कि मरने वाले पांच मजदूरों में से तीन सगे भाई थे। इस फैक्ट्री मालिक कौशल गोयल है। चेरी फैक्ट्री धनेला गांव के पास स्थित है। इस फैक्ट्री में मजदूर राजेश गुर्जर, रामावतार गुर्जर, रामनरेश गुर्जर, वीर सिंह गुर्जर, गिर्राज गुर्जर की डूबने से मौत हो गयी है। काम के दौरान अचानक पांचों मजदूर केमिकल से भरे गड्ढे में जा गिरे। जब तक उन्हें गढ्ढे से निकाला जाता तब तक सभी की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। फिलहाल फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है।

गांव में पसरा मातम-

बता दें कि मरने वालों में तीन सगे भाई टिकटोली गांव के निवासी थे। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। रक्षाबंधन के दिन तीन भाइयों की बहनों ने अपने भाई को खो दिया। बहन भाई का त्योहार मातम में बदल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना और एसपी शैलेंद्र चौहान पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

Tags

Next Story