- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मुरैना
जेल भरो आंदोलन में शामिल होने जा रहे चंद्र शेखर और अतुल प्रधान को मुरैना पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुरैना पुलिस ने जेल भरो आंदोलन के अधिकारीयों को गिरफ्तार किया
मुरैना। राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के आह्वान पर आज (गुरुवार को) ग्वालियर में समाज द्वारा जेल भरो आंदोलन बुलाया गया है। इसमें शामिल होने के लिएभीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर गुर्जर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र भाटी, सपा विधायक अतुल प्रधान आज धौलपुर के रास्ते मुरैना होते हुए ग्वालियर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। मुरैना पुलिस ने उन्हें चंबल नदी के पास गिरफ्तार कर लिया।
चन्द्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुर्जर आंदोलन के दौरान जिस तरह से ग्वालियर पुलिस ने निर्देश लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये उन्हें जेल में भेजा हम उनके परिवारों से मिलने आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि धारा 144 हो या धारा 188 हो ये जनता के लिए ही है , जरूरत पड़ी तो हमें इसे तोड़ने में भी कोई हर्ज नहीं है , उन्होंने कहा कि हमने ग्वालियर जिला प्रशासन से स्पष्ट कह दिया है कि हम निर्दोष पीड़ित लोगों के परिवारों से मिले बिना यहाँ से जायेंगे नहीं।
वहीँ आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही ग्वालियर कलेक्टर अक्षय सिंह एवं ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल मुरैना पहुंच गए है। वे सभी नेताओं को समझाइश दे रहे है लेकिन ये सभी नेता ग्वालियर आने की जिद पर अड़े हुए है।